Advertisement

रीवा में खनिज अधिकारी पर गंभीर आरोप कुंवर सिंह बोले—अवैध उत्खनन से करोड़ों के राजस्व का नुकसान

खनिज विभाग पर सवाल रीवा में अवैध उत्खनन को लेकर बड़ा आरोप

खबर रीवा से जहां खनिज अधिकारी उप संचालक है श्री मति दीपमाला तिवारी के ऊपर कई गंभीर आरोप कुंवर सिंह ने लगाया उन्होंने कहा कि श्री मति दीपमाला तिवारी खनिज अधिकारी जब से रीवा आई है तब से रीवा में लूट खसोट का अड्डा बन गया है आज रीवा जिले का कोई भी ऐसा पहाड़ नहीं है कोई नदी नहीं है जहां अवैध उत्खनन नहीं हो रहा और कोई बोलने को तैयार नहीं दीपमाला तिवारी जी कटनी में थी सतना में थी उनके पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हैं और इन्होंने अवैध तरीके से यह संपत्ति कमाई है रीवा जिले का ऐसा कोई खनिज का क्रेशर का मालिक नहीं जिससे यह पचास हजार रुपए महीने न लेती हो ऐसी कोई भी खदान नहीं है जिससे यह अवैध रूप से न संचालित करवाती हो और एक बात कहना चाहता हूं मध्य प्रदेश सरकार को, जब से दीपमाला तिवारी जी रीवा जिले में आई है तो कम से कम करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान हुआ है इनके ट्रक सीमेंट फैक्ट्रियों में उनके नाम से चलते हैं इनके ट्रक अल्ट्राटेक में उनके नाम से चलते हैं , इनका लूट का जरिया बना लिया है , इनका मीनल सिटी भोपाल में उनके दो-दो बंगले हैं सागर में उनकी संपत्ति है छिंदवाड़ा में फैक्ट्री है सतना में दो-दो क्रेशर है इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि उनके संपत्ति की जांच की जानी चाहिए कि उनके पति भी परियोजना अधिकारी है कोई ऐसा नहीं है कि आप एकदम से खजाना आपको मिल गया तो जिस तरह से इन्होंने रीवा जिले में आकर लूट मचाई है इनके संपत्ति की जांच होनी चाहिए और जिस तरह से रीवा जिले के अंदर अवैध उत्खनन हो रहा है आज तक ऐसा राजस्व का नुकसान कभी नहीं हुआ है ।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *