रीवा शहर के मुख्य बाजार में आज उसे वक्त हड़कंप मच गया ,जब नौसिखिए कार ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक कार दौड़ाते हुए एक खड़ी कार सहित तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी है। बीच बाजार हुई उस घटना से ना सिर्फ हड़कंप मच गया बल्कि कार की चपेट में आने से एक कड़ी कर सहित तीन बाई के क्षतिग्रस्त हो गई हैं, वहीं एक बाइक सवार युवक का पैर भी फ्रैक्चर हो गया है जिसे फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बता दे की घटना बस कुछ ही देर पहले शहर के साईं मंदिर के समीप स्थित पार्किंग के बाहर हुई है, जहां कार के नौसिखिए चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद तीन बाईकों को भी ठोकर मारी है। फिलहाल घटना के वक्त मौके पर मौजूद भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया है और सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पकड़े गए कार चालक की पहचान लल्लू राम कुशवाहा के रूप में की गई है। कार चालक ने बताया कि वह कार लेकर जा रहा था, तभी अचानक से ब्रेक की जगह उसके पैर से एक्सीलेटर दब गया और सामने से गुजर रहे बाइक सवार कार की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि कार का चालक नौसिखिया किया था, जिसके पास से ड्राइविंग लाइसेंस तक मौके पर नहीं मिला है। फिलहाल शहर के भीतर हुई इस घटना से मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही है, तो वहीं दुर्घटना कारित करने वाली कार की चपेट में आने से एक युवक का पैर भी फैक्चर हो गया है।
रीवा: नौसिखिए चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा, एक युवक का पैर फ्रैक्चर, आरोपी हिरासत में















Leave a Reply