Advertisement

चाकघाट में प्राइवेट कॉलेज में परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल

रीवा जिले के चाकघाट में एक प्राइवेट कॉलेज में परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें छात्र छात्राएं धड़ल्ले से किताब खोलकर कॉपी में लिखते नजर आए, इन्हें किसी बात का ना डर था और ना ही चिंता। इन्हें देखकर ऐसा लग रह था मानो परीक्षा नहीं कोई खेल चल रहा है।

पूरा मामला यूपी की सीमा से लगे टीडी कॉलेज चाकघाट का है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में प्रबंधन ने छात्रों से रुपए लेकर इस तरह से परीक्षा संचालित कराई मानो यह कोई मजाक हो। नकल करने के लिए कोई चिट चुटका नहीं बल्कि पूरी किताब इनके हाथ में पकड़ा दी गई। जो छात्र नकल करने में कमजोर थे, उनके लिए अलग से विद्यार्थी लगा दिए गए। बकायदा छात्र-छात्राएं टेबल में बैठकर किताब से उत्तर कॉपी में लिखते नजर आए। इतना ही नहीं नकल में आने वाली समस्या को, आपस में बातचीत कर समाधान निकालने की भी व्यवस्था यहां थी। इस अंधेरगर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। संचालित परीक्षा की जांच के निर्देश दिए है और कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। रीवा जिले का चाकघाट नकल के लिए बदनाम है यहां पर कई प्राइवेट कालेज है। जहां पर खुलेआम नकल की जाती है, इसके पहले भी नकल के कई वीडियो सामने आ चुके हैं,,,

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *